इंडिया के कार मार्केट में हर व्यक्ति के हिसाब से कारें आने लगी है। जिससे लोगों को कार खरीदना आसान हो गया है लेकिन लोग ड्राइविंग को लेकर के बड़ी गलतियां करने लगते है जिसकी वजह से गाड़ी को काफी नुकसान होता है इससे आपकी जेब पर बुरा असर पड़ता है तो आइए जान लेते है कि लोग क्या गलतियां करते है।
1 हमेशा गियर लीवर पर हाथ रखना – ज्यादातर लोग ड्राविंग के दौरान एक हाथ स्टेयरिंग पर और दूसरा हाथ गियरलीवर पर रखते है, जो सही नहीं होता है।
2 क्लच पर हर समय पैर रखना – कुछ लोग अक्सर क्लच पर पैर रखकर के गाड़ी चलाते है, जबकि कुछ लोग हाफ क्लच दबाकर गाड़ी दबाते है जो सही नहीं है।
3 सही गियर में गाड़ी नहीं चलना – अक्सर लोग स्पीड के साथ साथ गियर नहीं बदलते है, इससे इंजन का नुक्सान होता है।
4 रेड लाइट पर गियर में गाड़ी रखना – कुछ लोग रेड लाइट पर गाड़ी स्टार्ट रखते है, जिसकी वजह से क्लच को दबाकर रखना पड़ता है।
5 चढ़ाई पर क्लच पैडल न दबाए – चढ़ाई के दौरान क्लच दबाकर रखते है जो सही नहीं है, क्योकि ऐसा करने से कार बिना गियर के हो जाती है।