DC vs RR : पिछली हार का बदला लेने के इरादे से आज शाम 7 बजे आमने सामने होगी डीसी और आरआर की टीम

20
dc vs rr

आईपीएल का 56 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है दोनों टीम शाम 7 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने सामने होगी। डीसी और आरआर के बीच में यह दूसरा मुकाबला है पिछले मुकाबले में राजस्थान की टीम ने डीसी को 12 रन से हराया था।

आज दिल्ली अपने ही घर में हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वही ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली टीम को अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 7 विकेट से हार मिली थी। दिल्ली की टीम ने 10 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और यह पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर है। डीसी के पास 10 अंक है।

वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। उसने 10 मैचों में से आठ में जीत हासिल की है। आरआर के 16 अंक हैं। आरआर जीत की पटरी पर लौटने के लिए तैयार है। उसे आखिरी मुकाबले में सनराजर्स हैदराबाद के विरुद्ध एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। यदि आज के मैच में आरआर की टीम जीतती है तो उनका प्लेऑफ टिकट कन्फर्म हो जाता है।