चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद भी सुरेश रैना ने की ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ

21
csk

एक मई को हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में चेन्नई और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का कहना है कि उनकी टीम ने करीब 50-60 रन कम बनाए है।

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी ऋतुराज ही रहे जिन्होंने 48 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। चेन्नई सुपरकिंग्स का कोई भी पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाया और इसकी वजह टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद में क्रिकेट एक्सपर्ट सुरेश रैना ने ऋतुराज की जमकर तारीफ करते हुए दिखे।

रैना जिस तरह ऋतुराज की तारीफ कर रहे थे, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे चेन्नई ने मैच नहीं हारा है। रैना ने कहा- ‘ऋतुराज अंत तक क्रीज पर रहे… जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने जो प्लान बनाया, वह असाधारण था। छोटी-छोटी मुश्किल परिस्थितियों को यह बल्लेबाज अच्छी तरह समझ लेता है। उसने एक बेहतरीन साझेदारी निभाई है , मुझे उसका यह अंदाज काफी पसंद है, वह अपना समय लेता है साफ-सुथरा खेलता है।