जानिए कौन है काव्या मारन, जिनके पास में है अरबों की संपत्ति, सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान दिखी झलक

29
k

आईपीएल सीजन काव्या मारन सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाली गर्ल है। वह हर बार सनराइजर्स हैदराबाद का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुँचती है लोग उन्हें इंडियन क्रश के नाम से पुकारते है। इस बीच काव्या की संपत्ति को लेकर के चर्चा काफी जोरों से हो रही है। लोग यह जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते है कि 31 साल की काव्या मारन आख़िरकार अरबपति कैसे बनीं।

दरअसल, बता दे काव्या मारन के पिता यानि कलानिधि मारन देश के दिग्गज बिजनेसमैन में से एक है वह सन ग्रुप के ऑनर और सनराइजर्स हैदराबाद के को फाउंडर है। उन्हें फ़ोर्ब्स के अरबपतियों की लिस्ट में 82 वां स्थान प्राप्त है फ़ोर्ब्स ने इनकी कुल संपत्ति $2.85 बिलियन यानि की 23 हजार करोड़ रूपये बताई है।

कलानिधि मारन ने 2010 से 2015 तक स्पाइसजेट एयरलाइन में अहम हिस्सेदारी भी रखी थी। कलानिधि मारन की फिलहाल कुल संपत्ति 23,633 करोड़ रुपये है। कलानिधि मारन अपनी भारी संपत्ति के कारण आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2019 की तमिलनाडु राज्य से टॉप स्थान पर हैं। इसके अलावा कलानिधि मारन ने साल 2010 से 2015 तक स्पाइसजेट एयरलाइन में हिस्सेदारी रखी थी वही कलानिधि के इतनी अधिक संपत्ति की वजह से उन्हें आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2019 की तमिलनाडु राज्य से टॉप स्थान पर है।