OnePlus 12R को टक्कर देने आ गया है गूगल का 5G स्मार्टफ़ोन, मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स

29
OnePlus 12R

हाल ही में स्मार्टफोन्स से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ रही है आपको बता दे, गूगल 14 मई को एनुअल डेवलपर कॉन्फरेंस, I/O 2024 में नए कॉम्पेक्ट फ्लैगशिप Pixel 8A को लॉन्च को कर सकता है।

जिसमे फोन के फीचर्स से लेकर के कई कलर वेरिएंट की डिटेल्स सामने आई है जिनमें चार कलर ऑप्शन ब्लैक, Porcelain, ब्लू और वाइब्रेंट ग्रीन उपलब्ध है।

Pixel 8A


Pixel 8A के डिजाइन की बार करे तो यह लगभग Pixel 8 के समान है और Pixel 8A नए ग्रीन कलर में सबसे अलग लुक देता है, जो नोकिया लूमिया 930 के वेरिएंट जैसा नजर आता है और यह स्मार्टफोन OnePlus 12R को टक्कर दे सकता है।

इसमें आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस बार, इसे 120Hz OLED पैनल के साथ पेश किया जाएगा, जो Pixel 7A के 90Hz पैनल से बेहतर होगा।

Pixel 8A

हालाँकि यह फोन पिक्सेल 8 प्रो या पिक्सेल 8 जितना पावरफुल नहीं होगा लेकिन इसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप होने की संभावना है जिसमें 64 MP का प्राइमरी सेंसर और एक 13 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिल जाता है।