DC vs GT : मैच के बाद में ऋषभ पंत को लेकर के चल रही चर्चा, डगआउट को लेकर पोटिंग ने खोले राज

28
ipl

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफ़ान मचा दिया है उन्होंने बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 43 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेल। उन्होंने 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके बाद पंत की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 224/4 का विशाल स्कोर रन का लक्ष्य हासिल किया।

इसके बाद में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पंत ने डीसी की पारी के आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की बुरी तरह धुलाई की। मोहित ने 31 रन लुटाए, जिसमें एक वाइड शामिल है। पंत ने इस ओवर में 30 रन बटोरे। उन्होंने चार छक्के जड़ने के अलावा एक चौका मारा। वही दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पंत को लेकर डगआउट का एक राज खोला है। उन्होंने बताया कि पंत जब आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे थे तो उस समय डीसी के डगआउट में प्लेयर्स के बीच क्या बात चल रही थी ?

इस मुकाबले के बाद में पंत और पोटिंग के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रहा है जिसे गुरूवार को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है, कोच ने कहा, ”जब चार गेंद बाकी रह गईं तो डगआउट में लड़के कह रहे थे कि हमें 10-12 रन मिल सकेंगे, तो मैंने कहा नहीं, ऋषभ इन आखिरी चार गेंदों पर 20 रन बनाएगा। और उसने 22 रन बनाए।” बता दें कि मोहित ने चार ओवर में बिना विकेट लिए 73 रन दिए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा सैंपल है।