सीएसके की टीम ने पंजाब को दी 28 रन से मात, पांइट टेबल में तीसरे स्थान पर मिली जगह

30
csk

रविवार को हुए आईपीएल के 53 वें मुकाबले के दौरान सीएसके ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हारकर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है। वही जड़ेजा ने 26 गेंद में 3 चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाए और 4 ओवर में महज 20 रन ही खर्च करके 3 विकेट लिए।

पंजाब के खिलाफ 5 बार मिली हार के बाद में सीएसके ने जीत का मुंह देखा। रविंद्र जड़ेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लयेर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके बाद में पनजब की पारी 9 विकेट पर 139 रन पर समाप्त हो गयी। सीएसके की टीम ने 11 मैच में छठी जीत के बाद तालिका में शीर्ष चार में अपनी वापसी की।

जबकि 11 मैचों में सातवीं हार के बाद पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत कर दिया। जड़ेजा की टीम में गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी वजह से पंजाब की टीम एक के बाद में एक विकेट गंवाती रही।