व्हाट्सऐप के जरिए इस तरह से बुक करे अपना टिकट, नहीं रहेगी सीट की चिंता

25
dtc

यदि आप भी हर रोज DTC की बस में सफर करते है तो आज हम आपके लिए अच्छी खबर लेकर के आ गए है, DTC ने बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी सुविधा लेकर के आ गया है। जिसमें आप क्यूआर स्केनर की मदद से यात्रा कर सकते है। DTC की इस पहल को दिल्ली मेट्रो की साझेदारी से शुरू किया गया है। तो आइए जान लेते है टिकट बुक करने की जरूरी प्रोसेस।

नंबर के जरिए बुक करे टिकट

DTC ने हाल ही में व्हाट्सऐप के साथ मिलकर क्यूआर टिकटिंग सर्विस की सुविधा शुरू की है यदि इस तरह से टिकट बुक करना चाहते है तो आपको 91-8744073223 नंबर को कॉनटेक्ट लिस्ट में सेव करना होगा। इसके बाद में आपको अपनी लैंगवेज चुननी है। इस पर क्लिक करे और आप नेक्स्ट पेज पर चले जाएंगे।

यहाँ पर आपको डेस्टिनेशन का चुनाव करना है और टिकट बुक करने का ऑप्शन दिखेगा इसके बाद में आपको पैसे पे करने का ऑप्शन दिख जाएगा। जहां से ट्रांजैक्शन कम्पलीट कर के आप टिकट बुक और डाउनलोड कर सकते हैं।