लंबे समय बाद में इमरान खान इस फिल्म से करने जा कमबैक, क्या मिल पाएगा दर्शकों का रिस्पॉन्स

89
imran

आमिर खान अपने भांजे इमरान खान के रुके हुए करियर एक बार फिर से अपने नाम से चलाने की कोशिश कर रहे है एक्टर हैपी पटेल नाम की मजेदार कॉमेडी फिल्म बना रहे है जिसमें इमरान लीड रोल में नजर आएँगे। आमिर खान अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में कैमियो करते नजर आएँगे। वही इमरान खान इस फिल्म में डॉन की भूमिका में दिखाई देंगे। ये रोल छोटा लेकिन फिल्म की कहानी के हिसाब से मजेदार होने वाला है।

आमिर खान एक बार फिर से अपने भांजे पर पैसा खर्च कर रहे है इससे पहले वह फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक में इमरान ने बाल कलाकर किरदार निभाया था। वही बाद में एक्टर ने अपने भांजे को ‘जाने तू या जाने न’ ‘डेली बेली’ जैसी फिल्मों काम किया है वही आमिर हैपी पटेल नाम की कॉमेडी फिल्म बना रहे है जिससे इमरान खान का करियर एक बार फिर से ऊपर आ गया है।

Advertisements

आपको बता दे, इमरान खान ने साल 2008 से फिल्म जाने तू या जाने न से अपना फिल्मी डेब्यू किया था। फिल्म हिट साबित हुई। लेकिन इसके बाद उनकी फिल्मों को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है।

Advertisements
Advertisements