आईपीएल 2024 के 36 वें मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर देखने को मिली। कोलकाता के ईडन गर्दन स्टेडियम में खेले जा रहे है इस मैच में RCB की टीम ने टॉस जीतकर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वही KKR की टीम को काफी अच्छी शुरुआत मिली।
लेकिन विपरीत टीम के यश दयाल ने बेंगलुरु की अच्छी वापसी कराई। उन्होंने 2 विकेट लिए। और उनके तीसरे विकेट में कैमरून ग्रीन का अहम योगदान रहा। ग्रीन ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका।
RCB की टीम की तरफ आखिरी ओवर यश दयाल की तरफ से फेंका गया। ओवर की अंतिम गेंद पर अंगकृष रघुवंशी ने मिड विकेट के ऊपर से मारने का प्रयास किया इस दौरान कैमरून ग्रीन ने अपनी लम्बाई का फायदा उठाते हुए हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद थाम ली। इसके बाद वह पीछे की तरफ जा गिरे। इस दौरान रघुवंशी कुछ नहीं कर पाए और उन्होंने 4 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए।