क्या पहले से थी मुनव्वर फारूकी और अभिषेक को ईशा-समर्थ के ब्रेकअप की भनक, बोले बस 2 महीने

29
Abhishek Kumar

टीवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ हमेशा सुर्खियों में बना रहता है इस बार इस शो में टीवी की जाने माने स्टार के साथ साथ कई यूट्यूबर्स, वकील और पत्रकार ने भी हिस्सा लिया। बिग बॉस 17 ने दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया है इस सीजन में कुछ कंटेस्टेंट ऐसे थे जिनके बीच जमकर लड़ाई हुई तो कुछ ऐसे भी थे जिनके बीच लव अफेयर चले।

इस शो में मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड की एंट्री पर जमकर बवाल मचा। वही अभिषेक अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ में शो में पहुंचे ऐसे में अब शो का एक किल्प सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रहा है जिसमें मुनव्वर फारूकी और अभिषेक, ईशा और समर्थ के ब्रेकअप को लेकर शर्त लगाते दिख रहे है।

amp-instagram body{-webkit-animation:-amp-start 8s steps(1,end) 0s 1 normal both;-moz-animation:-amp-start 8s steps(1,end) 0s 1 normal both;-ms-animation:-amp-start 8s steps(1,end) 0s 1 normal both;animation:-amp-start 8s steps(1,end) 0s 1 normal both}@-webkit-keyframes -amp-start{from{visibility:hidden}to{visibility:visible}}@-moz-keyframes -amp-start{from{visibility:hidden}to{visibility:visible}}@-ms-keyframes -amp-start{from{visibility:hidden}to{visibility:visible}}@-o-keyframes -amp-start{from{visibility:hidden}to{visibility:visible}}@keyframes -amp-start{from{visibility:hidden}to{visibility:visible}}body{-webkit-animation:none;-moz-animation:none;-ms-animation:none;animation:none} <amp-instagram data-shortcode="
” width=”1″ height=”1″ layout=”responsive”>

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसमें दोनों ही स्टार आपस में बैठकर गप्पे मारते दिख रहे हैं। इस दौरान मुनव्वर फारूकी सोफे पर लेटे हुए है और अभिषेक उनके बगल में बैठे हुए है। दोनों ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल के ब्रेक अप को लेकर चर्चा कर रहे है। इस वीडियो में जहां एक तरफ अभिषेक कहते हैं, ‘यहां से जाते ही दो महीने में ही ब्रेकअप हो जाएगा।’ इस पर मुनव्वर कहते हैं, ‘शर्त लगा लो, चार महीने में हो जाएगा।’ ये वीडियो सोशल मीडिया जमकर बवाल मचा रहा है।