तमिलनाडु में रैली के दौरान राहुल गाँधी ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, ”नरेंद्र मोदी और अडाणी की नीतियों ने भारत के दो रूप….

37
rahul

कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता और सांसद राहुल गाँधी से शुक्रवार को बीजीपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार में वास्तव में अडानी सरकार है और विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में केंद्र में भाजपा का शासन खत्म हो जाएगा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के साथ में एक चुनाव रैली में राहुल गाँधी ने दावा किया, “नरेंद्र मोदी और अडाणी की नीतियों ने भारत के दो रूप कर दिए है एक अरबपतियों का भारत और दूसरा गरीबों का भारत।

वही स्टालिन ने राहुल गाँधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गाँधी ने अपनी रैली के माध्यम से लोगो की समस्या को जाना और अपनी पार्टी के लिए एक घोषणा पत्र लेकर के आए है, इसके साथ ही उन्होंने इस घोषणा पत्र को चुनावी नायक की संज्ञा दी है कांग्रेस पार्टी का यह घोषणा पत्र द्रमुक द्वारा समर्थित सामाजिक न्याय को दर्शाता है।