जावा ने मार्केट में उतारी यह दमदार इंजन बाइक, रॉयल एनफील्ड से सीधी टक्कर

19
Jawa 42 Bobber

इंडिया के ऑटो मार्केट में हाल में जावा पेराक को अब ऑल न्यू स्टील्थ डुअल टोन कलर में लांच किया गया है इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इस बाइक की लांचिंग के साथ ही कम्पनी ने अपनी Jawa 42 Bobber की कीमतों में वृद्धि कर दी है इसमें आपको ऑयल व्हील वेरिएंट भी एड किया गया है।

जावा पेराक की एक्स-शो रूम कीमत 2,13,187 रुपये बताई जा रही है। जबकि Jawa 42 Bobber की कीमत 2,09,500 रुपये से लेकर 2,29,500 रुपये तक है और जावा की नई पेराक में इस बार स्ट्राइकिंग स्टील्थ मैट ब्लैक और मैट ग्रे डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेगा।

इस बाइक में आपको 334cc का इंजन लगा है जो कि 29.9PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके फ्रंट में280mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको ABS , असिस्ट एंड स्लिप क्लच, नया सेवन स्टेप प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। वही डिजाइन के हिसाब से यह बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आने वाली है।