कम बजट में खरीदना चाहते है स्मार्टफोन, तो जरा रुकिए, रिएलमी लांच कर रही है बेस्ट C-सीरीज स्मार्टफोन

37
Realme

रिएलमी जल्द ही मार्केट में नया C – सीरीज स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में जुट गया है, रिएलमी के C63 को RMX3939 के साथ पहले इंडोनेशिया टेलिकॉम वेबसाइट पर देखा गया। वही इस फ़ोन को इंडिया में भारतीय मानक ब्यूरो सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है जिससे ये पता चलता है कि ये फ़ोन भारत में दस्तक दे सकता है।

हाल ही में रियलमी ने C65 को पेश किया है जिसका मॉडल नंबर RMX3910 है। इस फोन 4,880mAh बैटरी दी गयी है। वही आगामी C63 डिवाइस में 45W वायर्ड का चार्जिंग स्पोर्ट सिस्टम मिल जाता है।

रियलमी C63 में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है वही इसके फ्रंट में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी दिया गया है यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 OS सिस्टम पर काम करता है वही रियलमी UI 5.0 कस्टम स्कीन आउट ऑफ बॉक्स पर काम करता है।