अब फोन चार्ज करने की टेंशन जड़ से खत्म, मार्केट में आ गए हैं Samsung के दो पावरबैंक, कीमत बस इतनी

34
Samsung

इंडिया में Samsung की तरफ से एक के बाद एक ढेर सारे प्रोडक्ट्स ऑफर किए जा रहे हैं, हाल ही में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लिए दो पावर सॉल्यूशंस लेकर के आ गयी हैं। इन दोनों पॉवरबैंक्स को स्टाइलिश डिजाइन के साथ में लांच किया गया हैं और इनमें फ़ास्ट चार्जिंग से लेकर वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं यदि आप इन्हे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप कंपनी वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर जाकर ले सकते हैं।

पहला पॉवरबैंक 20000mAh क्षमता वाले पावरबैंक में 45W सुपर फास्ट 2.0 चार्जिंग का स्पोर्ट देता हैं वही यह 10000mAh क्षमता वाला पावरबैंक 23W सुपर-फास्ट वायर्ड फास्ट चार्जिंग ऑफर करता हैं वही ये गैजेट्स बेहद काम में आने वाले हैं दोनों को कंपनी के UL-सर्टिफाइड रीसाइकल्ड मैटीरियल से लैस हैं और सैमसंग का उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना हैं। बता दे, सैमसंग ने अपने 10000mAh क्षमता वाले पावरबैंक की कीमत 3,499 रुपये तक हैं और यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है। इसकी मदद से यूजर्स स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच, इयरबड्स और बाकी डिजिटल डिवाइसेज चार्ज कर सकते हैं।