समर्थ संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर के चर्चा में बनी ईशा मालवीय का असली रूप आया सामने, तिलमिला उठी एक्ट्रेस

34
isha

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17′ शुरू होने से पहले ही काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है इस शो का हर एक कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ को चर्चा में बना है, ऐसे में शो की कंटेस्टेंट रह चुकी ईशा मालवीय लगातार अपने रिलेशनशिप को लेकर के सुर्खियों में बनी हुई है ईशा बिग बॉस के घर में पहले अभिषेक कुमार के साथ एंट्री को लेकर चर्चा में आई और इसके बाद में समर्थ जुरेल ने शो में आकर के खूब हंगामा किया।

दोनों मिलकर अभिषेक को जमकर ट्रोल करते है, हालाँकि पिछले कुछ दिनों पहले ईशा और समर्थ का ब्रेकअप हो गया है, इस बात की जानकारी खुद ईशा ने कई इंटरव्यू में दी है, इसी बीच समर्थ ने ईशा से जुड़ी कुछ ऐसी बातें कही जिसे सुनने के बाद में एक्ट्रेस का गुस्सा आउट ऑफ कंट्रोल हो गया।

बता दे, समर्थ जुरेल ने फाइनली ईशा मालवीय संग ब्रेकअप को कंफर्म कर दिया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ईशा से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है, इंटरव्यू में समर्थ ने कहा, ‘सही बताएं तो वो बहुत बड़ी मौकापरस्त है। कोई भी इवेंट हो रहा है, कोई भी फंक्शन हो रहा है तो मुझसे बात करने लगती है, जैसे हमारी बातचीत पहले बिलकुल बंद थी।

लेकिन उससे एक दिन पहले मुझसे बातचीत करने लग गयी, तू आ रहा है ना हां मैं भी आऊंगी। मेरे को बाहर तक इसलिए ले गई क्योंकि वहां पैप्स खड़े थे, ताकि हमारी स्पॉटिंग हो जाए, लोगो को लगेगा कि हम दोनों अभी भी साथ है, इतना तो मैं जरा भी सोचता नहीं हूँ।