एमआई vs डीसी : आईपीएल 2024 में पहली जीत के साथ में मुंबई की टीम के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, एक ही वेन्यू पर जीते 50 मैच

31
mi

आईपीएल 2024 के 20 वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया है। हार्दिक पांडया की कप्तानी वाली मुंबई इंडिंयस ने दिल्ली की टीम को 29 रन से हराया है वही मुंबई की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम 5 विकेट के नुकसान पर 234 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

वही जवाब में दिल्ली की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना सकी। वही मौजूदा सीजन में मुंबई की टीम की पहली जीत हासिल की है। वही इस जीत से मुंबई ने सिर्फ न केवल अपना खाता खोला है बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

आपको बता दे, आईपीएल के इस सीजन में पहली जीत के बाद में टी20 क्रिकेट में 150 मैच जितने वाली पहली टीम बन गयी है वही एमआई के बाद इस लिस्ट में दूसरा स्थान चेन्नई सुपर किंग्स का आता है जिसने 148 मैच में जीत हासिल की है वही दोनों टीम आईपीएल सीजन की सबसे सफल टीमों में से है।

इसके बाद एमआई और सीएसके ने 5 -5 बार ट्रॉफी जीती है। इस सीजन में पहली जीत के साथ में एमआई के नाम एक रिकॉर्ड बन गया है यह टीम में एक वेन्यू पर 50 मैच जीतने वाली टीम बन गयी है।