भारत के इस राज्य में मिलता है पीला तरबूज, लाल तरबूज की तुलना में अधिक मीठा और फायदेमंद

49

गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है इस मौसम कई सारे फ्रूट्स आने लगते है इनमें से तरबूज भी एक है। आपने आज तक केवल लाल तरबूज देखा होगा लेकिन कुछ तरबूज अंदर से पीले भी होते है इन पीले तरबूज को डेजर्ट किंग कहा जाता है ये लाल तरबूज की तुलना में अधिक मीठे होते है और यह तरबूज हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है।

पीले रंग के तरबूज ज्यादातर दक्षिण भारत में पाए जाते है। यहाँ पर यह थेनी जिले में, गमपम चिन्नामनूर, कुडालुर और जिले मिल जाएंगे। गर्मियों के मौसम में तरबूजों की दूकान सड़कों पर लगी होती है वही मार्च के बाद से गर्मी अधिक हो जाती है इस समय यहाँ तरबूज बिक्री के लिए आते है तमिलनाडु के साथ साथ कर्नाटक राज्य में पीले तरबूज मिल जाते है।