तमिलनाडु : चुनाव प्रचार में व्यस्त राहुल गाँधी को अचानक से मिठाई की दूकान पर, हैरान रह गए दुकानदार

28
Rahul Gandhi,

आने वाले लोकसभा चुनावों के प्रचार को लेकर के बीजीपी हो या फिर कांग्रेस सभी अपनी तरफ से तैयारियों में जुटे हुए है।

इस बीच कांग्रेस के सांसद राहुल गाँधी तमिलनाडु में अपने व्यस्त प्रचार से ब्रेक लेकर शुक्रवार रात को सिंगनल्लूर में स्थित एक मिठाई की दुकान में पहुंचे है।

दूकान में मौजूद लोग राहुल गाँधी को देखकर के हैरान रह गए। वह एक बैठक के लिए कोयंबटूर आए हुए थे और उन्हें गुलाब जामुन काफी पसंद है।

यहाँ से उन्होंने एक किलो मिठाई खरीदी इसके बाद उन्होंने अन्य मिठाइयों को भी चखा। यह सब देखकर दूकान के मालिक और अन्य स्टाफ काफी खुश हुए।