दक्षिण भारत में 39 वर्षीय नेता पर जनता का अटूट विश्वास, क्या निभा पाएंगे 400 पार का बड़ा रोल ?

33
annamalai

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी दक्षिण भारत में एक फायर ब्रांड और युवा नेता के रुपए में उभर कर सामने आए है। लोकसभा चुनाव 2024 में दक्षिण भारत में BJP एक गेम चेंजर की रूप में नजर आ सकती है आपको बता दे, यह पर अन्नामलाई की दबदबा बना हुआ जिन्होंने 2020 में IAS की नौकरी छोड़कर राजनीती में कदम रखा। इसके एक साल बाद में अन्नामलाई तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख बन गए।

अन्नामलाई पर है भाजपा का भरोसा

बता दे, बीजपी के प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा को अन्नामलाई से काफी ज्यादा उम्मीदे है, इस बार भाजपा का नारा ” अबकी बार 400 पार” तभी साकार हो सकता है जब दक्षिण में बीजीपी की स्तिथि मजबूत होगी। ऐसे तो अन्नामलाई तमिलनाडु राज्य से नाता रखते है लेकिन जब चुनाव प्रचार में उनका नाम आया तो दक्षिण के सभी राज्यों पर उनकी स्तिथि मजबूत नजर आ रही है।