तमिलनाडु और पडुच्चेरी की 40 सीटों पर DMK का कब्जा, दयानिधि मारन का BJP पर सीधा पलटवार

49
dmk

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानि कि DMK के नेता दयानिधि मारन इन दिनों लोकसभा चुनावों का जबरदस्त प्रचार करते हुए दिख रहे है उन्होंने मीडिया रिपोर्टर से बातचीत के दौरान बताया कि इस इस बार तमिलनाडु और पडुचेरी में DMK पूरी 40 की 40 सीटों पर कब्जा कर सकती है उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप लगाए है उनका कहना है की बीजेपी ने तमिलनाडु के साथ में भेदभाव किया है और विपक्षी दलों के साथ इंडिया गंठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की है।

वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण में प्रचार कर रहे है और बीजेपी एक से बढ़कर एक अभियान चला रही है, इस पर दयानिधि मारन का कहना है कि, ” हम बहुत खुश है कि प्रधानमंत्री मोदी जी चेन्नई आ रहे है, क्योकि मोदी जी जितनी बार तमिलनाडु का दौरा करते है उतना ज्यादा राज्य का मार्जिन बढ़ जाता है, वही कुछ लोग उन्हें गलत नजरिए से भी देखते है क्योकि तमिलनाडु में आई बाढ़ के दौरान मोदी जी पहुंच नहीं पाए थे जबकि गुजरात में आई बाढ़ के दौरान वह तुरंत पहुंच गए थे”

DMK पार्टी के नेता दयानिधि मारन का कहना है, जब तूतीकोरन में बाढ आई तो मोदी जी एक महीने के बाद में बंदरगाह के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को न कोई मुआवजा राशि दी और न उनके लिए कोई उचित व्यवस्था की। वही दयानिधि का कहना है कि तमिल भारत कि पहली शास्त्रीय भाषा है और इसके विकास के लिए अब तक महज 68 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है जबकि संस्कृत के विकास के लिए 668 रूपये खर्च किये जा चुके है।