राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी के सवालों पर तोड़ी चुप्पी, बोले….फोटो मजेदार

22
rajkumar rao

बॉलीवुड स्टार के चेहरे से लेकर हेयर स्टाइल तक फैन्स हर चीज को काफी गौर से देखते है यही वजह है कि फैन्स को सितारों से कुछ न कुछ सीखने को ही मिलता है वह तुरंत कुछ न कुछ नोटिस कर लेते है।

हाल ही में पिछले कुछ समय से राजकपूमर राव की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वह काफी अलग लुक में दिख रहे है, इसे देखने के बाद में लोगों का कहना है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवा रखी है, पर असल में ऐसा नहीं है क्योकि इस सवाल की अभिनेता ने खुद दी है।

हाल ही में राजकुमार राव की एक तस्वीर सामने आ रही है जिसमें उनका चेहरा काफी अलग दिख रहा है इस फोटो में उनका चिन थोड़ा लंबा दीखता है इस के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रही है और इस पर जमकर मीम्स बनाए जा रहे है। अभिनेता ने इस मीम्स को फनी बताया, राजकुमार ने कहा, ‘अगर आपने फोटो देखी है तो वो मेरी जैसी बिल्कुल नहीं दिख रही है, यह मजेदार था क्योंकि वो मैं नहीं हूँ, मुझे लगता है किसी ने मजाक किया था।’ राजुकमार राव का कहना है कि इस फोटो को एडिट किया गया है।