आईपीएल छोड़ पायलट बने युजवेंद्र चहल, कहा- ”उड़ता ही फिरूं इन हवाओं में कहीं…

23
ipl

राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल युजवेंद्र चहल मैदान और टीम में अपनी मौज मस्ती से अक्सर फैंस को आकर्षित करते रहते है, वह खुश रहने के लिए एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते है।

यही खासयित उन्हें सभी क्रिकेटर से अलग बनाती है, इन दिनों चल रहे आईपीएल में वह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है उन्होंने 6 मैचों अभी तक 11 विकेट अपने नाम कर लिए है इस बीच चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी से वायरल हो रहे है जिसमें वह पायलेट बने हुए दिख रहे है।

आपको बता दे, राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सोशल मीडिया के ऊपर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें चल कॉकपिट में दिख रहे है, वह पायलट से कह रहे है, ”आज जहाज तुम्हारा भाई चलाएगा।” इसके बाद वह पायलट सीट में बैठे दिखे। जिसके बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है, ”उड़ता ही फिरूं इन हवाओं में कहीं…। इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, यह आपका कप्तान गा रहा है।