अरहान खान का शो डम्ब बिरयानी का दूसरा एपिसोड सामने आ चुका है इस एपिसोड में मलाइका अरोड़ा और अरहान खान स्पाइस खेलते हुए दिख रहे है खेल के नियम कुछ अलग है यदि दोनों में से एक भी सवाल का सही जवाब नहीं देता है तो मिर्ची खानी होती है।
ऐसे में जान अरहान ने मलाइका से पूछा कि उन्हें अरबाज खान कि कौनसी क़्वालिटी सबसे अधिक पसंद है जो उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं है इस सवाल के जवाब में मलाइका ने जवाब दिया – ”तुम्हारे रंग ढंग” बिल्कुल तुम्हारे पिता की तरह ही है यानि की तुम हूबहू तुम्हारे पिता की तरह रिएक्ट करते हो।तुम्हारे पिता भी कुछ चीजों के लिए एकदम परफेक्ट रहते है, और तुम भी हूबहू उनकी तरह ही रिएक्ट करते हो। तुम्हारे अंदर भी सेम वही गुण है।