Vivo का 8 GB रैम और दमदार कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन हुआ लांच, कीमत बस इतनी

27
Vivo Y18e

हाल ही में वीवो ने अपने यूजर्स के लिए Vivo Y18e को लॉन्च कर दिया है, वीवो का यह फोन 4जीबी की LPDDR4x रैम और और 64जीबी की eMMC 5.1 स्टोरेज से लैस किया है फोन में आपको 4GB रैम दी गयी है वही इस फोन कि टोटल रैम बढ़कर 8 GB तक हो जाती है, इस फोन में कंपनी G85 प्रोसेसर दी गयी है इसके साथ ही इसमें धांसू कैमरा दिया गया है।

Vivo Y18e

कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में लांच किया गया है फोन वीवो की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है हालाँकि कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत कन्फर्म नहीं की है

Vivo Y18e

लेकिन इसके फीचर्स को देखकर के अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन बजट सेगमेंट में आता है, इस फोन में 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले ऑफर कर दिया गया है। वही फोन 4जीबी की LPDDR4x रैम और 64जीबी के eMMC 5.1 स्टोरेज से लैस है। इसमें 4 GB वर्चुअल रैम भी दी गयी है। वही प्रोसेसर के तौर पर G85 चिपसेट मिल जाएगी।