जब कभी भी पावरफुल फोन फोन की चर्चा होती है तो वीवो का नाम सबसे पहले लिया जाता है, अब जल्द ही कंपनी एक और डिवाइस लांच करने जा रही है और इसकी लांचिंग डेट भी कन्फर्म कर दी गयी है। आपको बता दे, इंडिया के मार्केट में Vivo V30e को 2 मई को लांच किया जा रहा है और इस डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जुड़ी डिटेल्स जान लेते है।
Vivo V30e के डिजाइन की बात करे तो यह डिवाइस जेम कट के साथ में आता है और इसमें लग्जरी फील यूजर को मिलता है यह हैंडसेट रेड और सिल्क ब्लू कलर में दिया गया है इसके बेक पैनल पर आपको गोलकार कैमरा दिख जाएगा और ड्यूल कैमरा के साथ में LED फलेश भी दिया गया है।
Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर वाले Vivo V30e के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर वाला डुअल कैमरा दिया गया है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP फ्रंट मिल जाता है। इस डिवाइस में 5500mAh बैटरी मिल दी गयी है जो कम समय में फूल चार्ज हो जाती है।