रिसाइकल प्लास्टिक से बनी है यह Watch, धूप से होगी फूल चार्ज जानिए कीमत

15
casio watches

Casio की तरफ से रिसाइकल्ड मैटीरियल की गयी खास लिमिटेड एडिशन वॉच पेश की गयी है नई ‘Back to G-SHOCK’ G-5600BG-1 वॉच को बैंड ने Earth Day के खास मौके पर लांच किया है, वही 12 अप्रैल को कंपनी ने अपनी एनिवर्सरी भी मनाई है इस वॉच को कुछ चुनिंदा ग्राहक ही खरीद पाएंगे, क्योकि मार्केट में इसका स्टॉक लिमिटेड है।

G-5600BG-1 वॉच को रिलाइकल्ड रेजिन की मदद से बनाया गया है वही G-Shock की तरफ से पर्यावरण को कम से कम नुक्सान पहुंचाने और लोगों को प्रभावित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है वही कंपनी ने इस वॉच में रिसाइकल हुए रेजिन का इस्तेमाल भी किया है। इस वॉच में भी ब्रैंड की स्टैंडर्ड ड्यूरिटी बरकार है और यह क्लासिक मजबूती के साथ में आती है, इसके अलावा वॉच में कलरफुल पैटर्न दिया गया है वही वॉच यूनिट एक दूसरे से अलग नजर आती है। इस स्मार्टवॉच को आसानी से एडवेंचर पार्टनर बनाया जा सकता है।