इंडिया के मार्केट में हाल ही में Vivo ने Y-सीरीज का एक और स्मार्टफोन Vivo Y18 लांच कर दिया है, हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए Vivo Y18e का अपग्रेड वर्जन है वही ड्यूल रिंग के साथ में डिजाइन के साथ में आता है, यह G85 प्रोसेसर के साथ में काम करता है।
वही इस फोन में आपको दो अलग अलग वेरिएंट लांच किए गए है दोनों ही वेरिएंट में 8GB रैम दी गयी है इन दोनों वेरिएंट की कीमत 10 हजार रूपये से भी कम है। स्टोरेज के हिसाब से Vivo Y18 को दो वेरिएंट में लांच किया गया है इसके साथ 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB+128GB वेरिनेट की कीमत 9,999 रुपये है।
यह वीवो Y18 स्पेस ब्लैक और जेम ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Vivo Y18 एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है और यह IP54 रेटिंग के साथ आता है जो इसे वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट से लैस बनाया गया है। इस फोन में 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 840 निट्स की ब्राइटनेस, टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ में आता है।