Home LATEST NEWS 16GB रैम और 3K डिस्प्ले के साथ में लांच हुआ OPPO का...

16GB रैम और 3K डिस्प्ले के साथ में लांच हुआ OPPO का यह टैबलेट, जानिए इसके डिस्प्ले और फीचर्स के बारे में

OPPO Pad 3

हाल ही में ओपो का हैवी स्पेसिफिकेशन वाला धांसू टैबलेट बाजार में धूम मचाने के लिए आ गया है, यहाँ हम जिस टैबलेट की बात कर रहे है वह OPPO Pad 3 है एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओपो पिछले साल लांच हुए OPPO Pad 2 के सक्सेसर पर काम कर रहा है।

OPPO Pad 3

इस महीने की शुरूआती दिनों में OPPO Pad 3 की लांचिंग के साथ साथ पॉवर प्रोसेसर के बारे में जानकारी दी है अब इसी टिप्स्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर अपकमिंग टैबलेट के बारे में खुलासा किया है इसके डिजाइन, रैम कैपिसिटी और डिस्प्ले रिजॉल्यूशन कैसा है ? तो आइए जान लेते है इसके बारे में जान लेते है।

OPPO Pad 3

OPPO Pad 3 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, OPPO Pad 3 में ऑल मेटल यूनिबॉडी होगी। इसके सटीक स्क्रीन का साइज पता नहीं चला है लेकिन उम्मीद है कि यह एक बड़ा स्क्रीन वाला टैबलेट है इसके अलावा इसके स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3K पिक्सेल होगा। इस डिवाइस में एक पैनोरमिक वर्चुअल स्क्रीन भी दिया गया है जो फाइंड एन 3 पर देखने को मिलता है यानि करीब से देखने पर यह एक बड़े स्क्रीन की तरह दिखाई देगा।

Exit mobile version