भारत में जल्द ही रेडमी का Note 13 Pro+ स्मार्टफोन लांच होने जा रहा है कंपनी ने इसकी लांचिंग डेट भी बता दी है रेडमी का 13 प्रो+ वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन का हिस्सा रह चुका है, जिसमें अर्जेंटीना एनटी भी शामिल है। आपको बता दे, कंपनी ने पिछले साल मई में रीजनल स्पॉन्सर के रूप में अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी वही इस फोन को कब लांच किया जाएगा और इसमें क्या खास है तो आइए जान लेते है सभी डिटेल्स।
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस को 30 अप्रैल को इंडिया में लांच किया गया था कंपनी ने एक माइक्रोसाइट जारी की है जो की अपकमिंग स्मार्टफोन की झलक दिखाती है फोन को डार्क ब्लू कलर के पैनल में देखा जा सकता है जिसमें तीन कैमरा रिंग्स को गोल्ड कलर में उभारा गया है।
बैक पैनल के राइट साइड में गोल्ड कलर AFA लगा हुआ है। रेडमी नोट 13 प्रो+ की कस्टमाइज्ड डिटेल्स बॉक्स में आने की उम्मीद है। वही इसके बेक पैनल के आधे हिस्से में ब्लू और आधे हिस्से में ब्लैक कलर दिया गया है।