आज के समय में आपको सोशल मीडिया के ऊपर काफी लोग बॉलीवुड स्टार्स की नकल करते हुए दिख जाएंगे। कुछ फैंस अपने पसंदीदा स्टार की तरह खुद को स्टाइल करना और बॉडी लेंग्वेज को कॉफी करना पसंद करते है। इन्हीं में कुछ काफी ज्यादा हीट हो जाते है और कुछ मजाक बनकर रह जाते है।
आपको सोशल मीडिया के ऊपर के अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे दिग्गज स्टार की कोफ़ी करने वाले काफी लोग मिल जाएंगे। लेकिन सनी देओल की कॉफी करने वाले कम ही लोग है, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे है जो सनी देओल की हूबहू कॉपी करता हुआ दिख रहा है।
” width=”1″ height=”1″ layout=”responsive”>
सनी देओल की हूबहू कॉपी
आपको बता दे, संजय माधवन नाम का एक शख्स अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्सर कई ऐसे वीडियो शेयर करते रहते है जिनमे वह हूबहू सनी देओल की कॉफी करते हुए दिख रहे है सनी देओल की तरह ही धीरे धीरे आँखों की झपकना, चेहरे के सेम हाव भाव, अंगुलियों के मूवमेंट सब सनी देओल की तरह करते हुए दिख रहे है।