Motorola का यह फ़ोन लेटेस्ट फीचर्स के साथ में हुआ लांच, स्टोरेज देख दिल हो जाएगा खुश

28
moto g54

हाल ही में Motorola के Moto G54 को एंड्रॉयड 14 OS पर काम करने के लिए अपडेट मिल गया है नए अपडेट फर्मवेयर संस्करण U1TD34.94-12-7 के साथ में आता है और इस अपडेट का साइज 1.68GB के करीब है वही यदि अधिक स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट विकल्प है यह नए फीचर और लेटेस्ट अपडेट के साथ में आता है।

Moto G54 में मिलेंगे आपको जबरदस्त फीचर्स

इस फ़ोन के अपडेटेड फीचर के बाद में यूजर इस फोन को कंट्रोल कर सकते है इसके साथ ही किसी थर्ड पार्टी एप की मदद से लोकेशन भी शेयर कर सकते है वही यूजर अपनी हेल्थ रिपोर्ट को एक जगह स्टोर कर सकते है इसके साथ ही इनकमिंग नोटिफिकेशन के लिए फलेश ऑन करके रख सकते है।