अपनी शर्ते मनवाने के बाद फिल्म साइन करते है ये बॉलीवुड स्टार, सुनकर उड़ जाएंगे होश

25

बॉलीवुड स्टार्स जब भी अपनी फिल्में साइन करते है, तो वह मेकर्स के सामने कई शर्ते रखते है, यदि आपको इस बारे में जानकारी नहीं तो आपको बता दे, सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान द्वारा रखी जाने वालीं अजीब शर्तो के बारे में बता देते है, जब मेकर्स इन शर्तो को मान लेते है तो वह कई फिल्में साइन कर लेते है।

सलमान खान

सलमान खान की फिल्में एक नार्मल होती है, वह हमेशा ऐसी फिल्में लेकर आते हैं जिन्हें पूरा परिवार साथ बैठकर देख सके। ऐसा इसलिए हो पता है वह अपने कॉन्ट्रैक्ट में नो किसिंग सीन का हटवा देते है।

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक अजीब-सा क्लॉज लिखवाया गया है उन्होंने बताया कि कोई भी फिल्म में उनसे र्स राइडिंग यानी घुड़सवारी नहीं करवाएगा

आमिर खान

आमिर खान ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में नो लो एंगल शॉट रखा हुआ है, जो अक्सर शॉर्ट्स फिल्मों में उनके चेहरे की विशेषता दिखाई देती है।