जल्द ही व्हाट्सएप पर आ रहे है ये 5 दमदार फीचर्स, इंस्टाग्राम की तरह मिलेगा इतना कुछ

15
WhatsApp

पिछले कुछ दिनों से मेटा ने WhatsApp पर कई नए फीचर्स रोल आउट कर दिए है इसके साथ कंपनी ने इस ऐप के इंटरफेस में बड़ा चेंजेज़ किया है जिसने यूजर के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर कर दिया है हाल ही में हुए अपडेट में कंपनी ने कलर इंटरफेस को भी चेंज कर दिया है, वही ऐसे कई फीचर्स है जो जल्द ही रोल आउट किए जा सकते है बिता टेस्टिंग के दौरान उन्हें स्पॉट किया जा चुका है तो आइए जान लेते है इन फीचर्स के बारे में।

मेटा एआई : हाल ही में मेटा ने बताया कि जल्द ही व्हाट्सएप पर AI जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है जिसमें AI चैटबॉट भी शामिल है। अमेरिका के साथ साथ कंपनी इस फीचर्स कि टेस्टिंग 13 देशों में कर चुकी है।

रिसेंटली ऑनलाइन : कंपनी ने रिसेंटली ऑनलाइन फचर्स कि भी टेस्टिंग कर ली है यह फीचर आपको जानकारी देगा कि कौन ऑनलाइन है या नहीं।

फाइल शेयरिंग : इस फीचर्स के जरिए आप जल्द से एक जगह से दूसरी जगह पर फ़ैल शेयर कर सकते है।

स्टेटस क्विक रिएक्शन : इस फीचर्स के जरिए आप इंस्टाग्राम की तरह व्हाट्सएप पर भी आप जल्द ही स्टेटस को लाइक भी कर सकेंगे। Android बीटा ‘2.24.9.23’ वर्जन में कंपनी को स्टेटस के लिए क्विक रिएक्शन फीचर को टेस्ट किया है।