OnePlus के इस फोन पर नहीं है बिल्कुल भी कोई अपडेट, खत्म हुआ स्टॉक

16
oneplus

चाइनीज कंपनी वनप्लस ने अपने दो पुराने फोन्स के लिए आखिरी सॉफ्टवेयर रोलऑउट कर दिया है इन दोनों डिवाइस को कंपनी की तरफ से स्पोर्ट मिला बंद हो गया है और ब्रैंड ने इन्हें अलविदा बोल दिया है अगर आपके पास भी दो फोन तो इन्हें बदलने का सही समय आ गया है, कोई सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलने की वजह से इस फोन में कमियां तय नहीं है।

वनप्लस ने साल 2020 में अपने OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दो डिवाइस की लांचिंग की थी और इन्हें 3 साल तक बड़े Android OS अपग्रेड्स दिए गए है इसके साथ ही इन दोनों फोन को 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ में लांच किया गया है। कंपनी ने अपने इस सॉफ्टवेयर को रोलऑउट कर दिया है और घोषणा की है कि इनके लिए सपोर्ट अब खत्म किया जा सकता है।