काफी मुश्किल है केबीसी का छठा सवाल, जिसका उत्तर खोजने के लिए पलटने पड़ेगे कई किताबों के पन्ने

18
kbc

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को लेकर के दर्शकों के बीच भरपूर एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है इस बिग शो ने अब तक ने जाने कितने लोगो मालामाल किया है इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते है ऐसे में अब ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के शुरू होने का लोग बेसब्री के साथ में इंतजार कर रहा है।

26 अप्रैल को ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में अब बिग बी केबीसी 16 रजिस्ट्रेशन के सवाल पूछने का सिलसिला शुरू हो चूका है, इसी बीच अब छठा सवाल भी सामने आ गया है तो आइए जान लेते है क्या है यह सवाल जो आपकी किस्मत बदल देगा ?

सवाल: इनमें से कौन सी पर्वत श्रृंखला उसी महाद्वीप पर नहीं है, जिसमें हिमालय है?
A: काराकोरम

B: हिंदु कुश

C: पामीर

D: रॉकीज