हाल ही में हॉलीवुड राजवंश की कुलमाता और मशहूर डायरेक्टर एलेनोर कोपोला का निधन हो गया है एलेनोर कोपोला का 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
पिछले कुछ दिनों में एलेनोर अमेरिका के फिल्म डायरेक्टर फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की पत्नी थी। आपको बता दे, एलेनोर का निधन शुक्रवार को केलिफोर्निया के रदरफोर्ड वाले घर में हुआ है और उनके निधन के बाद में पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है।
फीचर फिल्म डायरेक्टर
फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की पत्नी और डायरेक्टर एलेनोर कोपोला को डॉक्यूमेंट्री हार्ट्स ऑफ डार्कनेस : ए फिल्ममेकर्स एपोकैलिप्स के निर्देशन के लिए एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
उन्होंने 80 साल की उम्र में एक फिल्म का निर्देशन किया था। एलेनोर के परिवार में उनकी बेटी सोफिया कोपोला फेमस निर्देशक, निर्माता और ऑस्कर विनर फिल्म की राइटर रह चुकी है उनके बेटे रोमन कोपोला भी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म के लेखक रह चुके है।