Home LATEST NEWS लोकसभा चुनाव के दौरान दक्षिण रेलवे की तरफ से चलाई गयी स्पेशल...

लोकसभा चुनाव के दौरान दक्षिण रेलवे की तरफ से चलाई गयी स्पेशल ट्रेनें, अब नहीं होगी आने जाने में दिक्कत

train

मतदाताओं को उनके मतदान केंद्रों तक पहुंचने और समय से घर लौटने के लिए दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड रेलवे स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं।

इसके अलावा, दक्षिण रेलवे लोकसभा चुनाव के दौरान तांबरम और कन्याकुमारी के साथ-साथ चेन्नई एग्मोर और कोयंबटूर के बीच भी स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होना है। तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के लिए बुधवार (17 अप्रैल) शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया।

वही तमिलनाडु में बुधवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने तक राज्य के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम के अध्यक्ष एम.के.स्टालिन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम नेता ई.के.पलानीस्वामी सहित अन्य नेताओं से अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश की और उनसे वोट के लिए निवेदन किया।

Exit mobile version