घर के बाहर हुई घटना के बाद सलमान खान का पोस्ट, फैंस को दी चिंता न करने की सलाह

25
Salman Khan

हाल ही में सलमान खान के घर के बाहर हुई घटना से सलमान खान के फैंस काफी निराश है। घर के बाहर गोलियां चलने और लगातार मिल धमकियों की वजह से सोशल मीडिया के ऊपर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फैंस से फ़िक्र न करने के लिए बताया है।

वही इस पोस्ट में सलमान ने घर के बाहर हुई घटना का कोई जिक्र नहीं किया है बल्कि उनके ब्रैंड का प्रमोशन किया है, इस पोस्ट को देखने के बाद लोग कह रहे है कि भाई का अपडेट करने करने का तरीका अलग है।

amp-instagram body{-webkit-animation:-amp-start 8s steps(1,end) 0s 1 normal both;-moz-animation:-amp-start 8s steps(1,end) 0s 1 normal both;-ms-animation:-amp-start 8s steps(1,end) 0s 1 normal both;animation:-amp-start 8s steps(1,end) 0s 1 normal both}@-webkit-keyframes -amp-start{from{visibility:hidden}to{visibility:visible}}@-moz-keyframes -amp-start{from{visibility:hidden}to{visibility:visible}}@-ms-keyframes -amp-start{from{visibility:hidden}to{visibility:visible}}@-o-keyframes -amp-start{from{visibility:hidden}to{visibility:visible}}@keyframes -amp-start{from{visibility:hidden}to{visibility:visible}}body{-webkit-animation:none;-moz-animation:none;-ms-animation:none;animation:none} <amp-instagram data-shortcode="
” width=”1″ height=”1″ layout=”responsive”>

लोगों ने जताई चिंता

सलमान खान की इस पोस्ट पर 2 हजार से भी अधिक कमेंट आ चुके है एक यूजर ने लिखा, भाई का अपडेट करने का तरीका केजुअल है तो दूसरे ने लिखा है, लॉरेंस बिश्नोई का कुछ करो भाई। वही कुछ लोगों का कहना है कि सर हम आपके साथ है आपको कुछ नहीं होगा।