रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स और सीएसके के मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ ने 69 रनों की शानदार पारी खेली है इस पारी के बाद में उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
आपको बता दे, इस आईपीएल में गायकवाड़ सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है इस मामले में उन्होंने केएल राहुल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वही गायकवाड़ ने मुंबई इंडियन की नाक में दम करके रख दिया है। वे 58 मैचों की 57 पारियों में 2000 रनों का स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए है। जबकि केएल राहुल ने 60 पारियों में 2 हजार रन बनाए थे।
इस कड़ी में तीसरा नाम सचिन का आता है जिन्होंने 2 हजार रन बनाने के लिए 63 पारियों का सामना किया था।