PBKS vs CSK : एमएस धोनी और जितेश शर्मा हुए गोल्डन डक का शिकार, आईपीएल इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

17
csk

आईपीएल 2024 का 53 वां मुकबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया। इस मुकाबले के दौरान चेन्नई ने 28 रन से जीत हासिल की है वही सीएसके के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें हर्षल पटेल ने 19 वें ओवर की पांचवी गेंद में क्लीन बोल्ड कर दिया।

वही पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा भी पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें सिमरजीत सिंह ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर धोनी ने कैच लपक के आउट कर लिया। धोनी और जितेश का दोनों एक शर्मनाक रिकॉर्ड के शिकार हुए।

आपको बता दे, आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक मैच में दोनों के विकेटकीपर गोल्डन डक का शिकार हुए इससे पहले यह साल 2012 में मुंबई इंडियंस वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में देखने को मिला था। तब दिनेश कार्तिक और श्रीवत्स गोस्वामी गोल्डन डक का शिकार हुए थे। आपको बता दे, कार्तिक मुंबई और गोस्वामी राजस्थान टीम के विकेटकीपर थे। हालाँकि धोनी ने जितेश का कैच लेकर के एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है वह आईपीएल के इतिहास में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए है।