पिता का आलीशान घर छोड़कर आयरा के साथ इस छोटे कमरें में रह रही है नूपुर खान, देखिए वीडियो

15
Nupur Khan

क्या आप को लगता है, आमिर खान की लाड़ली यानि आयरा खान को स्टालिश और आलीशान लाइफ जीने की आदत होगी। विदेश में टूर, शानदार घर और किसी बेस्ट थींम पर बेस्ड बैडरूम। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, आयरा हमेशा साधारण लाइफ को बढ़ावा देती है शादी के वह नार्मल लाइफ जी रही है जिसमें वह कफी खुश है।

आयरा ने अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ इस साल की शुरुआत में शादी कर ली। राजस्थान में हुई इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया के ऊपर जमकर वायरल हुई। लेकिन आपको बता दे, शादी के बाद में भी आयरा नूपुर के साथ में उनके पुराने घर में रह रही है।

आपको बता दे, आलिया अपने पिता का आलिशान घर छोड़कर नूपुर के साथ में एक छोटा सा कमरा है उसमें रह रही है नूपुर और उनकी माँ अक्सर सोशल मीडिया के ऊपर वीडियो शेयर करते रहते है, जिन्हें देखकर के आप अंदाजा लगा सकते है कि आयरा ने आलिशान जीवन से नहीं बल्कि नूपुर और उनके खास रिश्ते की वजह से शादी की है।