हाल ही में Android यूजर्स के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है क्योकि गूगल ने हाल ही में काम का अपडेट जारी किया है इसे आप Google Play Store की मदद से डाउनलोड कर सकते है भले ही यह आपको छोटा सा लगे लेकिन असल में बेहद काम का फीचर है। इस फीचर्स के जरिए आप कई सारे एप एक साथ में डाउनलोड कर सकते है और यूजर को पहले एप का डाउनलोड पूरा होने तक दूसरे एप का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
एक साथ में दो ऐप डाउनलोड करने की क्षमता अब नथिंग फोन समेत कई समर्टफोन में मिल रही है वही गूगल के इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर समेत कई ऐप पर देखा जा सकता है, इससे पहले यह सुझाव दिया गया था कि Google Play Store एक साथ 5 ऐप्स डाउनलोड करने का स्पोर्ट भी देता है वर्तमान में यह केवल दो तक ही सिमित है, हालाँकि इसके फ्यूचर अपडेट के जरिए दो से अधिक ऐप डाउनलोड करने की सुविधा दी जा सकती है।