Samsung स्मार्टफोन के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आ गयी है, बता दे जल्द ही गैलेक्सी का फोन एआई फीचर्स के साथ में मार्केट में लांच होने जा रहा है एक नए लीक के मुताबिक, इस साल के अंत तक सैमसंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड फीचर पेश कर सकता है।
कंपनी वन यूआई 6.1.1 अपडेट के साथ में एआई नाम के फीचर को लांच करने की योजना बना रही है यह सैमसंग के गैलेक्सी एआई सूट फीचर्स का हिस्सा हो सकता है जिसे जनवरी में पेश किया जा सकता है और इसमें आपको सर्कल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेशन, इंटरप्रेटर समेत कई फीचर्स देखने को मिल जाएंगे इसके साथ ही Google और Samsung, एंड्रॉयड इकोसिस्टम के लिए नए AI फीचर्स डेवलप करने के ली खास तौर से काम कर रही है।