मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट, देखकर बुमराह ने जमकर खींची टांग

16
Mohammad Siraj

इंडियन क्रिकेटर्स खेल के साथ साथ सोशल मीडिया के ऊपर एक दूसरे के मजे लेते हुए दीखते है एक बार फिर से ऐसी ही मस्ती मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के बीच भी देखने को मिली है। हाल ही में मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शयेर की है इसके साथ ही उन्होंने एक मजेदार कैप्शन लिखा है इसके आगे उन्होंने स्माइली मोजी एड किए है। सिराज की इस पोस्ट को देखने के बाद में बुमराह उनके मजे लेते हुए दिख रहे है।

मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है इसमें वह एक टेबल के करीब खड़े हुए दिख रहे है और पीछे की तरफ एक झूमर लटक रहा है फोटो के साथ में उन्होंने कैप्शन लिखा है, वक्त किसी के लिए लिए नहीं रुकता है, इसके नीचे जसप्रीत बुमराह ने लिखा है हमें तो पता नहीं था, इसके आगे उन्होंने हंसने वाली स्माइली मोजी लगाए है।

इस पोस्ट पर कई खिलाड़ियों के कमेंट आ रहे है जहां जयदेव उनादकट ने फायर वाला कमेंट लगाया है, वहीं, महिपाल लोमरोर ने लिखा है ”जस्ट लुकिंग लाइक वाउ”। इसके नीचे व्यषक विजय ने भी मजेदार कमेंट किया है।