आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए मिचेल स्टोर्क, प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के कारण इस खिलाड़ी की मिली जगह

24
Mitchell Starc

शुक्रवार को मुंबई के ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे।

आस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज को कोलकाता की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था वही स्टार्क आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने हुए है लेकिन वह इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने शुरूआती 7 मैचों में केवल 6 विकेट लिए और 11.48 की इकोनॉमी रेट से रन बनाए है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मैच में स्टार्क के ओवर में कर्ण शर्मा ने तीन छक्के मारे थे। स्टार्क की वजह से मैच टीम के हाथो से निकलने वाला था लेकिन उन्होंने कर्ण को आउट करने टीम को एक रन से जीत दिलाई थी। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया की स्टार्क अब कोलकाता की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहेंगे।

आपको बता दे, तेज गेंदबाज का प्रदर्शन उनके बाहर होने की वजह नहीं बना बल्कि वह चोट के कारण अंतिम 11 में जगह नहीं बना सके। स्टोर्क की जगह दुष्मंथा चमीरा की दी जा सकती है जिन्होंने आईपीएल 2022 में 12 मैच खेलते हुए 9 विकेट लिए थे।