LSG vs KKR : निकोलस पूरन के आउट होते ही गौतम गंभीर ने किया कुछ इस तरह से रिएक्ट, वीडियो वायरल

20
lsg vs kkr

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अब तक का सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन माना जा रहा है उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद में माना जा रहा है, वह इस सीजन का खिताब जीत सकती है। केकेआर की बॉलिंग और बेटिंग दोनों में काफी अच्छा दम है। इसके पीछे कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ-साथ मेंटॉर गौतम गंभीर का हाथ रहा है।

गौतम गंभीर की कप्तानी वाली केकेआर की टीम ने अब तक दो ख़िताब अपने नाम कर लिए है पिछले सीजन के दौरान गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मेंटॉर थे लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने केकेआर में वापसी की। 5 मई को हुए लखनऊ सुपर जायन्ट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले में केकेआर ने लखनऊ को 98 रन से मात दी। इस जीत के बाद में केकेआर की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है।

इस मैच के बाद एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीर केकेआर के डगआउट में बैठे दिख रहे है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स के आक्रामक बैटर निकोलस पूरन आउट हो जाते है और गंभीर इसका जश्न मनाते हैं। गंभीर ने तुरंत डगआउट में मौजूद प्लेइंग XI से बाहर बैठे खिलाड़ियों को बुलाया और कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए कोई मैसेज भेजवाया। निकोलस पूरन 8 गेंद पर 10 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हो गए थे। इस तरह से लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर 101 रनों पर पांचवां विकेट गंवा दिया थ।