KKR Vs LSG : आख़िरकार इस मैच में हो गयी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी की एंट्री, लखनऊ के उड़ाए छक्के

19
KKR Vs LSG

आईपीएल 2024 का 28 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है जिसके बाद लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर बनाया है।

लखनऊ की टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से निकोलस पूरन ने कमाल की पारी की खेली। पूरन में 32 गेंदों पर 45 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान पूरन ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। इस मच के दौरान कोलकाता की तरफ से सबसे महंगे खिलाड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की है।

आपको बता दे, कोलकाता की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होंने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया अब तक वह सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो रहे थे लेकिन लखनऊ के खिलाफ स्टार्क की गेंदबाजी को देखकर हर कोई हैरान रह गया है अब उन्होंने वापसी के संकेत दिए है। आपको बता दे स्टार्क ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।