बुमराह की यॉर्कर है या गोली, एक झटके में उड़ा दिए स्टंप, खुद बल्लेबाज भी देखकर हुआ भौंचक्का

22
ipl

गुरूवार को हुए मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले में पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मैच में एमआई टीम के स्टार गेंदबाज ने काफी आक्रामक गेंदबाजी की है उन्होंने इस मैच के दौरान 3 विकेट लिए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक यार्कर से पंजाब किंग्स के राइलो रूसो को पवेलियन की राह दिखा दी।


जिसके बाद में सोशल मीडिया के बुमराह की गेंदबाजी की काफी जोरों शोरो से चर्चा हो रही है राइली रूसो को क्लीन बोल्ड होने पर पंजाब के खिलाड़ी हड़बड़ा गए।

क्योकि बुमराह की गेंदबाजी को देखकर के ऐसा लग रहा है जैसे यार्कर नहीं बल्कि गोली फायर हुई है, जसप्रीत बुमराह की इस गेंद के सामने राइली रूसो टिक नहीं पाए। बुमराह की आग उगलती हुई गेंदों ने रूसो के स्टंप उड़ा दिए। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गेंद को देखने के बाद खुद रूसो को भी यकीन नहीं हो पाया कि वह आउट हो गए है।