इंडिया में जल्द लांच होने जा रहा है iQOO Neo 9S Pro , जिसे मिला चीन का 3C (CCC) सर्टिफिकेट

24
iQOO

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO जल्द ही एक नया स्मार्टफोन iQOO Neo 9S Pro इंडिया के मार्केट में लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है इस फोन को चीन 3C बॉडी फोन का सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जिससे इसके पावर से जुड़ी जानकारी मिलती है इसके साथ ही दूसरे फोन को Google Play कंसोल पर देखा जा चुका है वही इसके डाटाबेस से जुड़ी जानकरी भी कंपनी की तरफ से लीक कर दी गयी है। तो आइए जान लेते है इस स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स।

आपको बता दे, iQOO Neo 9S Pro मॉडल नंबर V2339FA के द्वारा लिस्ट किया गया है इस लिस्टिंग से हमें यह जानकारी मिलती है कि ये फोन iQOO Neo 9S Pro एक 5G से सक्षम है।

इस फोन में आपको 120 W चार्जिंग का स्पोर्ट मिल जाता है इसके साथ ही 3 C सर्टिफिकेशन से जानकारी मिलती है कि इस फोन को जल्द ही चीन में लांच किया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन में 2800×1260 रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन दी गयी है। इसमें 5,160mAh की बैटरी हो सकती है जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ में आती है।